एंटरटेनमेंट लर्निंग SAS इंग्लिश सीखने वालों के इंग्लिश-भाषा संबंधी कौशल को बढ़ाने में सहायता के लिए अपनी वेबसाइट http://www.english-attack.com (“English Attack!”) के जरिए शिक्षा और मनोरंजन से भरपूर शिक्षा और उत्पादन सेवाएँ पेश करता है। English Attack पर दी जाने वाली सेवाओं का उपयोग बिक्री और उपयोग की इन शर्तो के आधीन नियंत्रित होता है। अपने यूझरअकाउंट की पुष्टि और वैधता स्थापित कर उपयोगकर्ता यह स्वीकार करता है कि उसने उपयोग और बिक्री की इन शर्तों को पढ़ा और समझा है। बिना ऐसा किए उपयोगकर्ता पंजीकरण की इस प्रक्रिया में आगे नहीं बढ़ सकता है और साइट द्वारा दी जाने वाली किसी सेवा में पहुँच प्राप्त नहीं कर सकता है।
बिक्री और उपयोग की शर्ते English Attack! के मुफ्त और देय दोनों ही प्रकार की सेवाओं के सभी ग्राहकों पर लागू होती है।
अनुबंध की शर्ते अंग्रेजी में दी गई है जो पंजीकरण और/या साइट पर ऑनलाइन खरीद करते समय उपयोगकर्ता द्वारा स्वीकार करनी होगी।
उपयोगकर्ता: वह व्यक्ति जो कुदरती और कानूनी हो कर विषय-वस्तु देने वाले के रूप में और/या यूझर अकाउंट धारण करते हुए और/या सेवाओं के उपयोग कर्ता के रूप में www.english-attack.com पर सेवाएँ एक्सेस करता है।
आगंतुक: वह व्यक्ति जो कुदरती और कानूनी हो कर एकमात्र उद्देश्य से www.english-attack.com पर दी गई सेवाएँ देखने, राय लेने और/या सेवाओं के उपयोग हेतु उसे एक्सेस करता है।
मनोरंजन द्वारा सीखना: वेबसाइट www.english-attack.com पर सेवाओं और उत्पादों को प्रकाशित करना।
English Attack!: वेबसाइट www.english-attack.com पर पेश की जाने वाली सेवाओं के नाम
बिक्री और उपयोग की इन शर्तों में, शब्द मनोरंजन से सीखना और English Attack! एक ही वस्तु की ओर इंगित करते है। पढ़ने की सुगमता के लिए, शब्द English Attack! आगे से कंपनी को दर्शाने के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
सेवा(एँ): मुफ्त या चुकाई गई एक या सभी ऑनलाइन सर्विसेस जो वेबसाइट www.english-attack.com पर English Attack! द्वारा प्रदान की जाती है। इसमे शामिल, बिना कोई सीमा के, है: डेटा होस्टिंग और सूचना, डेटा पब्लिशिंग टूल्स और सूचना, लेंगवेज़ एकसरसाइजेस और गेम्स, कम्यूनिकेसन टूल्स, सर्च टूल्स, एक्सेस और डेटा रिट्रीवल, और एक्सेस वाया कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म जो आगंतुक और/या उपयोगकर्ता के लिए बना है।
यूझरनेम: वास्तविक नाम, ईमेल पता, झूठा नाम (निकनेम), और उपयोगकर्ता द्वारा चुना या English Attack! द्वारा सुझाया हुआ कोई PIN या पासवर्ड ताकि उपयोगकर्ता अपने को प्रामाणित कर सेवाओं के लिए एक्सेस प्राप्त कर सके।
व्यक्तिगत अकाउंट, यूझर अकाउंट या English Attack! अकाउंट: उपयोगकर्ता से जुड़े व्यक्तिगत डेटा को दर्शाता है जिसमे शामिल है व्यक्तिगत अभिज्ञापक। www.english-attack.com पर पंजीकरण अनिवार्य है ताकि व्यक्ति उसका पूरा उपयोग कर सके।
पंजीकरण:ऑनलाइन पंजीकरण विधि को दर्शाता है जिसे उपयोगकर्ता को www.english-attack.com पर जाकर पूरा करना है ताकि सभी सेवाओं के लिए एक्सेस मिल सके। इस पंजीकरण से उपयोगकर्ता का व्यक्तिगत अकाउंट एवं अभिज्ञापक का निर्माण होता है।
उपयोगकर्ता यह स्वीकार करता है कि वह 18 या अधिक की उम्र का अपने देश का वयस्क है जहां वह रहता है। अवयस्क के लिए: उपयोगकर्ता जो एक अवयस्क है वह यह स्वीकार करता है कि उसने अपने माता-पिता या जिनके पास अभिभावकीय अधिकार है उनसे इस सेवा को एक्सेस करने की अनुमति ले ली है।
उपयोगकर्ता उपयोग और बिक्री की शर्तों से सहमत है। English Attack! के कोई भी ऐसे उपयोग पर जो बिक्री और उपयोग की शर्तों से मेल नहीं खाता है पाबंदी है और दंड हो सकता है।
English Attack! पर के अकाउंट क्रिएसन के बटन को क्लिक करके, उपयोगकर्ता बिक्री और उपयोग की शर्तों को और नीचे लिखे सभी नियमो को मान्यता देते हुए स्वीकार करता है।
इन व्यवस्थाओं के साथ असम्मत होने पर, उपयोगकर्ता को यह सूचित किया जाता है कि वह अपना यूझर अकाउंट बनाने को मंजूरी ना दे और ना ही उपयोग या www.english-attack.com website पर मुलाक़ात ले।
English Attack! पर प्राप्त सेवाएँ इंटरनेट जुड़ाव के जरिए प्राप्त होती है। अर्थात, सेवाएँ प्राप्त करने के लिए, उपयोगकर्ता के पास एक इंटरनेट कनेक्सन होना चाहिए। टेलीफोन कनेक्सन, डेटा कनेक्सन, यंत्र और इंटरनेट एक्सेस का खर्च उपयोगकर्ता की खुद की जिम्मेवारी है।
English Attack! सीमित, सर्वजन, और अहस्तांतरणीय एक्सेस तथा विषय वस्तु के साथ सेवा का उपयोग प्रदान करता है।
English Attack! उन पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के अकाउंट अक्रिय करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जिन्होने 6 (छ ) महीनों से भी अधिक समय से सेवा से संबंध स्थापित नहीं किया है।
English Attack यूझरअकाउंट यूझरनेम और पासवर्ड के साथ खोला जा सकता है। अकाउंट यूझरनेम उपयोगकर्ता की शिनाख्त करता है।
अकाउंट English Attack! की मिलकीयत रहेगी। उपयोगकर्ता को यूझर अकाउंट के जरिए कि जो यूझर के लिए बनाया गया है, केवल सेवा प्राप्त करने के लिए एक्सेस का अधिकार दिया जाता है।
प्रथम और अंतिम नाम सार्वजनिक नहीं किए जाते है सिवाय कि विशेष मामलों में जब यूझर लाइसेन्स अध्यापक, स्कूल, ट्रेनिंग एजेंसी, कंपनी या अन्य संगठन (कृपया अधिक जानकारी के लिए प्राइवेसि पॉलिसी को देखे)
यूझर अकाउंट बनाने के लिए, उपयोगकर्ता को निम्न जानकारियाँ प्रदान करनी पड़ेगी:
- यूझरनेम
- पासवर्ड
- ईमेल पता (सिवाय कि आपको स्कूल या संगठन का अकाउंट बनाना हो)
- जन्म तारीख
- मातृ भाषा
उपयोगकर्ता द्वारा अपने यूझर अकाउंट का संचालन केवल www.english-attack.com पर ही किया जाता है।
यूझरनेम और पासवर्ड उपयोगकर्ता को www.english-attack.com की खूबियाँ एक्सेस करने देता है। व्यक्तिगत डेटा जो पंजीकरण कराते समय देने होते है वे पूरे, वर्तमान, सही और प्रमाणित किए जा सकने वाले होने चाहिए। एक व्यक्तिगत और वैध ईमेल पता डाला जाना चाहिए (स्कूल या संगठन के अकाउंट के अपवाद के साथ), क्योंकि अकाउंट वैधता ईमेल के जरिए स्थापित की जाएगी। इस ई-मेल पते का उपयोग वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली नई शैक्षणिक सामग्री एक साप्ताहिक समाचार पत्र के माध्यम से तथा कोई विशेष मूल्य छुट, और अंग्रेजी भाषा सुधारने के लिए साइट के सही उपयोग के लिए टिप्स उपयोगकर्ता को पहुचाने के लिए की जाएगी।
प्रथम बार उपयोगकर्ता जब English Attack! का ग्राहक बनता है, उसका यूझर अकाउंट प्रीमियम स्टेटस को प्राप्त कर लेता है, उस समय यानि कि प्रथम बार ग्राहक बनते समय, उपयोगकर्ता से निम्नलिखित अतिरिक्त जानकारी पूछी जाएगी:
- उपाधि
- प्रथम और अंतिम नाम
- पता
उपयोगकर्ता को इन दी गई सूचना में कोई बदलाव, जैसे कि पते में बदलाव या ईमेल पता, English Attack! को बताते रहना चाहिए।
वैधता स्थापित करने के लिए, उपयोग कर्ता के अकाउंट यूझरनेम इन नियमों से मेल खाने चाहिए:
- यह उच्चारित किया जा सके ऐसा होना चाहिए ( उदाहरण स्वरूप, शब्द “xvnritg” अवैध है)।
- उसमें कोई सेक्सुयल या अश्लील अर्थ नहीं होना चाहिए
- उसका राजनीति धर्म, जाति या समुदाय से कोई संबंध नहीं होना चाहिए।
- यह अपमानजनक या अश्लील नहीं होना चाहिए।
- यह आपका नाम या उपनाम सम्मिलित करता हुआ नहीं होना चाहिए।
- यह कोई पंजीकृत ट्रेडमार्क से मेल खाता या नकल करता हुआ नहीं होना चाहिए।
- यह किसी नशीले या कानून द्वारा प्रतिबंधित तत्व की याद दिलाने वाला नहीं होना चाहिए।
- यह English Attack! के साथ संबन्धित कोई चरित्र (उदाहरण स्वरूप “Booster” से मेल खाता नहीं होना चाहिए।
- यह English Attack! के साथ संबन्धित कोई कर्मचारी, स्टाफ सदस्य, या मध्यस्थी के नाम के साथ मेल खाता या नकल करता हुआ नहीं होना चाहिए।
- यह इस प्रकार से बनाया गया हुआ नहीं होना चाहिए कि ऊपर लिखे गए किसी भी नियम को झुठला दे।
उपयोगकर्ता अपने पासवर्ड की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए खुद पूर्णतया उत्तरदाई है और अपना पासवर्ड किसी को, कोई भी कारण से बताने या यूझरनेम, पासवर्ड, तथा यूझर अकाउंट का उपयोग किसी को न करने देने के लिए सम्मत है
अपने अकाउंट का पासवर्ड अन्य को बताने या खोने के कारण अपने यूझर अकाउंट या कम्प्युटर को हुए नुकसान के लिए English Attack! को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।
English Attack पर यूझरएकाउंट का पंजीकरण उपयोगकर्ता के लिए मुफ्त है। English Attack! उपयोगकर्ता को एक मुफ्त-परीक्षण विशेषताओं वाला पंजीकृत अकाउंट प्रदान करता है। मुफ्त-परीक्षण कार्यात्मकता प्रदान करता हुआ अनुबंध एक असीमित कार्यकाल के लिए शुरू किया जा सकता है जिसे बिना नोटिस के किसी भी समय खत्म किया जा सकता है सिवाय की उपयोगकर्ता ने एक प्रीमियम ग्राहक खाते का अनुबंध किया हो। मुफ्त परक्षण अनुबंध खत्म करने के लिए, इतना ही पर्याप्त है कि उपयोगकर्ता अपना यूझरअकाउंट केवल मिटा दे। इस स्थिति में कि उपयोगकर्ता एक प्रीमियम अनुबंध में शामिल है, तब लागू नियमो और शर्तो के आधीन यह प्रीमियम अनुबंध खत्म किया जा सकता है। उपयोग कर्ता का यूझरएकाउंट विच्छेद सभी एकाउंट-संबंधी आंकड़ो को मिटा देता है। अकाउंट विच्छेद के बाद कोई भी आंकड़े पुनः प्राप्त नहीं किए जा सकते है। English Attack! के पास यूझरएकाउंट खत्म होने पर कोई आंकड़े नहीं रह जाते है।
उपयोगकर्ता उन संदेशों के लिए, जो वह लिखता है तथा विषय-वस्तु जो वह प्रकाशित करता है, खुद ही उत्तरदायी है।
अन्य उपयोगकर्ता या English Attack! के कर्मचारियों का अपमान, धमकी और किसी प्रकार का उत्पीड़न पूरी तरह से वर्जित है, उसी तरह से किसी भी प्रकार की टिप्पणियाँ और संदेश जो रंगभेदी, पक्षपातपूर्ण, अश्लील या फ्रेंच, यूरोपियन या अंतर्राष्ट्रीय नियम कानून के विरुद्ध हो वर्जित है।
अन्य उपयोगकर्ता को “स्पेम”, जंक मेल, किसी भी प्रकार की व्यावसायिक पेशकश भेजना वर्जित है।
ठगी निषिद्ध है। इसलिए, उपयोगकर्ता English Attack! पर अन्य उपयोगकर्ताओं के मुक़ाबले अधिक अंक या लाभ उठाने की दृष्टि से कोई भी अपूर्णता, टेक्निकल बग्स, या कोई अन्य प्रकार की त्रुटि का उपयोग न करने की बात से सहमत है। उसी तरह, उपयोगकर्ता तुरंत ही English Attack! को उसके ईमेल पते support@english-attack.com पर जानकारी देने की बात से सहमत है, यदि उसे अभ्यास, फोरम, या अन्य सेवाओं में त्रुटि या अपूर्णता नजर आती है। चोरी के सॉफ्टवेर और उसका उपयोग जो कि English Attack! द्वारा अनधिकृत है, उपयोग वर्जित है। English Attack! को हेक, चोरी या ठगी करने के इरादे से प्रोग्राम बनाना और उसका उपयोग करना भी वर्जित है। उदाहरण के लिए, क्रिया को स्वचालित करने के लिए साइट पर ‘बोट्स’ का उपयोग सख्ती से वर्जित है।
उपयोगकर्ता इस बात की जानकारी रखता है कि English Attack! यूझर अकाउंट जो कि वह उपयोग में ला रहा है, तथा सभी English Attack! विषय-वस्तु पर English Attack! और/या उसके भागीदार का एकाधिकार है। फलस्वरूप, English Attack! यूझर अकाउंट का किसी अन्य व्यक्ति या पार्टी को बेचा जाना पूर्णतया वर्जित है।
www.english-attack.com वेबसाइट और उसकी सेवाओं के उपयोग से फ्रेंच, यूरोपियन, और अंतर्राष्ट्रीय कानून और नियमन का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
English Attack! पर की विषय-वस्तु का आलेख कभी-कभी कुछ लोग या अल्पवयसको की भावुकता को ठेस पहुंचा सकता है (उदाहरण: विषय-वस्तु जिसमें हिंसा या अश्लील भाषा हो)। इसलिए, English Attack! ने अनुचित या परेशान कर देने वाली विषय-वस्तु के बारे में उपयोगकर्ता को सावधान करने के लिए एक चेतावनी सिस्टम रक्खी है। यह उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है कि वह दिए जाने वाले ‘वार्निंग फ्लेग’ को ध्यान में ले और उस विषय-वस्तु को एक्सेस करने से बचे यदि उसे ऐसा लगता है कि इस प्रकार का विषय उसे परेशान कर सकता है।
इन नियमों और शर्तो की एक या अधिक धाराओं, या फिर English Attack! पर किसी अन्य दस्तावेज़ में निर्दिष्ट कोई अन्य धाराओं के उल्लंघन की स्थिति में कंपनी बिना किसी पूर्व चेतावनी के और अपने निजी स्वातंत्र के आधीन, आपके यूझरएकाउंट के द्वारा उपलब्ध English Attack! पर तथा कंपनी की अन्य वेबसाइट में निहित सेवाओं का उपयोग और पहुँच से संबन्धित आपकी सदस्यता रद्द करने या सीमित करने के अपने अधिकार सुरक्षित रखती है।
प्रतिबंध उल्लंधन की तीव्रता पर आधारित है और तीन (3) स्तरों पर लागू होता है:
1)चेतावनी:उपयोगकर्ता English Attack! पर दर्शाए गए अपने ईमेल या फिर कोई संदेश बॉक्स पर चेतावनी प्राप्त करेगा। 2) सात (7) दिन का निलंबन: प्रथम चेतावनी के बाद यदि उपयोगकर्ता अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं लाता है, उनका English Attack! यूझर एकाउंट 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। इस समय के अंतर्गत, उसे English Attack! यूझर एकाउंट पर और अन्य सेवाओं के लिए पहुँच प्राप्त नहीं होगी। 3) निश्चित निलंबन: यदि, पूर्व चेतावनी और प्रतिबंध के बावजूद, उपयोगकर्ता का व्यवहार में कोई सुधार नहीं पाया जाता है, उसका English Attack! यूझरएकाउंट मिटा दिया जाएगा। ग्राहक सीमा अवधि के पूर्ण होने के पहले, एक या अधिक नियमों या शर्तों के उल्लंधन के कारण, यूझरएकाउंट का निलंबन या रद्दता स्थापित हो जाने पर कोई रिफ़ंड संबंधी दावा नहीं किया जा सकता है। ये प्रतिबंधों के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती है और उपयोगकर्ता English Attack! द्वारा लिए गए किसी निर्णय को चुनौती नहीं दे सकता है। English Attack! यूझरनाम में सुधार या अस्वीकार कर सकता है कि जो नियमों और शर्तों के अंतर्गत स्थापित नियमों के अनुसार या फिर English Attack! द्वारा उपयुक्त नहीं पाया जाता है। ऊपर निर्दिष्ट प्रतिबंधों के अतिरिक्त, English Attack! जरूरी कदम उठा सकता है जिसमे दोषी के विरुद्ध दीवानी और आपराधिक कार्यवाही शामिल है।
English Attack! में support@english-attack.com ईमेल पता एक सही रास्ता है जिससे English Attack! कस्टमर सर्विस को एक्सेस किया जा सकता है।
इस कस्टमर सर्विस का उपयोग ईमेल के जरिए है; आने वाले संदेशों को संभालने का काम English Attack! अपनी समझदारी से कर्ता है और जवाब न देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखता है।
ग्राहक शुल्क और बिक्री के बाद की सेवा से संबन्धित सभी मसलो पर आप English Attack! कस्टमर सर्विस का संपर्क पोस्ट से भी कर सकते है
- English Attack! 75 RUE DE LOURMEL PARIS 75015
- ईमेल के जरिए support@english-attack.com
यदि उपयोगकर्ता आशंका करता है की उसके English Attack! यूझरअकाउंट में कोई संकट है, उसे तुरंत ही ईमेल पते support@english-attack.com पर English Attack! को सूचना दे देनी चाहिए। English Attack! तब अकाउंट और/या डेटा को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। English Attack! उस समय घटना की जांच के लिए अकाउंट एक्सेस को ब्लॉक करने का अपना अधिकार सुरक्षित रखता है। जांच पूरी होने पर, English Attack! अपने मत के अनुसार झगड़े को सुलटाएगा।
English Attack! वह सभी उपाय करेगा जो English Attack! पर उचित सेवा कार्यान्वन को सुनिश्चित करें तथा ये सेवाएँ सप्ताह के 7 दिन तथा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
हालाँकि English Attack! का दायित्व English Attack! वेबसाइट पर पहुँच प्रदान करने तथा उसके उपयोग तक सीमित रहेगी। English Attack! यह गारंटी नहीं दे सकता है कि English Attack! पर दी जाने वाली खूबियाँ हमेंशा टेक्निकल, टाइपोग्राफिकल या अन्य प्रकार की त्रुटियों से मुक्त रहेगी; अपूर्णता या त्रुटिया ठीक कर ली जाएगी या English Attack! साइट तथा सर्वर्स जो उसको होस्ट करते है वे वाइरस तथा बग्स से मुक्त रहेंगे। रखरखाव की आवश्यकताओं के लिए, परीक्षण, मरम्मत या कोई अन्य कारण जो English Attack! में सुधार तथा संचालन के लिए जरूरी है, वेबसाइट English Attack! पर की पहुँच, बिना किसी देयता के, कुछ समय के लिए बाधित हो सकती है।
कानून में दिए गए प्रावधानों के अनुसार, फोर्स मेज्युर स्थितियों में English Attack! का दायित्व कायम नहीं होगा।
English Attack! वेबसाइट का प्रकाशन बंद करने का, तदनुसार अनिश्चित समय के लिए सेवाएँ न प्रदान करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है।
कानून के द्वारा निर्दिष्ट नियमों के अनुसार या फिर कंपनी और उपभोक्ता के बीच प्रकट रूप से किए गए विशेष अनुबंध के सिवाय, उपयोगकर्ता यह मानता और स्वीकार करता है कि:
- "English Attack!” सेवा, तथा जुड़ी वेबसाइट: www.english-attack.com और उसमें समाहित सारे तथ्य "जैसे है"प्रदान किए गए है।
- इन सेवाओं का उपयोग, वेबसाइट और तथ्य उपयोगकर्ता के अपने दायित्व के जिम्मे है और सारे जोखिम स्वयं के द्वारा है। जो उपयोगकर्ता अल्पवयस्क है, उपयोग के जोखिम उनके माता-पिता के जिम्मे या फिर उनके पास है जिनके पास अभिभावक अधिकार है।
- English Attack! उसके कोई या सभी उपयोग के लिए ऐसा कोई भी दायित्व स्वीकार नहीं करता है जो उसके नियमों और शर्तो के अनुसार न हो। उसे होने वाले किसी नुकसान - प्रत्यक्ष और परोक्ष - या डेटा या लाभ में नुकसान जो English Attack! के उपयोग या बिनउपयोग के कारण; लापरवाही या फिर English Attack! से संबन्धित कोई अन्य कारण से हो सकता है, के प्रति जिम्मेदार नहीं माना जाएगा।
- English Attack! वेबसाइट या सेवा के फेल होने पर कोई भी राशि चाहे वह कुछ भी हो, जिस किसी भी कारण से हो, देने के लिए बाध्य नहीं होगा।
उसी तरह, अन्य वेब पेजेस, ब्लोग्स या साइट्स से संबन्धित लिंक कि जो English Attack! तक ले जाती हो, लेकिन English Attack! द्वारा संचालित न हो, या फिर English Attack! साइट पर के लिंक्स से जुड़े वेब पेजेस, अन्य वेबसाइट या ब्लोग्स जिसका प्रकाशन त्राहित पार्टी द्वारा किया जाता हो, English Attack! किसी प्रकाशित विषय सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं होगा, खास तौर से तब जब ये त्राहित पार्टी का प्रकाशन और संचालन फ्रेंच, यूरोपियन, या अंतर्राष्ट्रीय कानून और नियमन के अनुसार न होता हो।
कोड ऑफ इंटेलेक्टुयल प्रॉपर्टी का आर्टिकल L122-4 दर्शाता है कि बिना लेखक या उसके उत्तराधिकारी या वारीश की प्रकट सम्मति के पूरा या आंशिक उद्धरण गैरकानूनी है।
वेबसाइट English Attack! की संपत्ति है। उपयोगकर्ता के पास शर्तों और नियमों की मान्यता और स्वीकार्यता के साथ साइट के एक्सेस और उपयोग का केवल व्यक्तिगत, अविशिष्ठ और अहस्तांतरणीय अधिकार है। "English Attack!" के साथ बिना पूर्व लिखित अनुबंध के अन्य सभी अधिकार निलंबित है।
इस प्रकार, English Attack! द्वारा बनाई गई विषय-वस्तु – शब्द, ग्राफिक्स, लोगोस, नाम, ट्रेडमार्क, ब्रांड, उपाधि, टेब, फीचर, आकृति, ध्वनि, डेटा, फोटोग्राफ, ग्राफिक, और अन्य कोई हार्डवेर या सॉफ्टवेर - English Attack! या उसके भागीदारों की विशिष्ट संपत्ति है और बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के तहत सुरक्षित है तथा उपयुक्त कानून और नियमन के द्वारा शासित है।
English Attack! पर की विषय-वस्तु किसी भी तरह डाउनलोड, कॉपी, बदली, सुधारी, मिटाई, वितरित, हस्तांतरित, बेची, पट्टे पर दी या किराये पर ली या अन्य किसी भी प्रकार से उपयोग में नहीं लाई जा सकती है सिवाय कि एक लिखित स्वीकृति English Attack! या उसके भागीदारों की तरफ से ले ली गई हो।
उपयोगकर्ता यह स्वीकार करता है कि वह English Attack! की विषय-वस्तु को निर्दिष्ट शर्तों और नियमों के अतिरिक्त कोई और उद्देश्य से उपयोग अथवा दोहन नहीं करेगा। उपयोगकर्ता को यह अनुमति नहीं है कि वह English Attack! वेबसाइट के किसी भी भाग में सुधार, अनुवाद, बेहतर, सम्पादन, विसंकलन, तोड़े या जोड़े सिवाय कि ऐसा कुछ करने के लिए English Attack! या उस विषय-वस्तु के मालिकों द्वारा उसको आधिकारिक तौर पर और प्रकट रूप से कहा गया हो।
एक यूझर अकाउंट के साथ पंजीकृत उपयोगकर्ता, जिसके द्वारा वह English Attack! पर कोई भी विषय वस्तु जैसे कि फोटो, टिप्पणी, एक यूझरनेम या एक अवतार, पोस्ट करता है, English Attack! को सेवा के संदर्भ में या फिर सेवा तथा English Attack! के कार्य-कलाप के प्रावधानों के अंतर्गत सम्पूर्ण, हस्तांतरित होने वाला (सबलाइसेंस के अधिकार के साथ), मुफ्त में, और अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों के साथ उस विषय वस्तु का उपयोग, पुनः प्रकाशन, वितरण, आनुषांगिक कार्य, प्रतिनिधित्व, और प्रकाशन करने का हक प्रदान करता है।
इसमे, बिना किसी सीमा के, ऐसे अधिकार जो पुनः वितरण और सेवा या उसके अंश के प्रचार और प्रसार (और व्युत्पादित कार्य जो पैदा होता है) के संदर्भ में, किसी भी फॉर्मेट में, किसी भी माध्यम या अन्य मीडिया चेनल के द्वारा हो, शामिल है।
ऊपर लिखे अधिकार खत्म हो जाते है जब उपयोगकर्ता अपनी विषय-वस्तु English Attack! में से मिटा या निकाल देता है।
English Attack! अपनी वेबसाइट www.english-attack.com पर के किसी भी पन्ने पर निर्दिष्ट सेवाए, लागू मूल्य या फिर नियम और शर्तों में सुधार या बदलाव करने के अपने अधिकार सुरक्षित रखता है। यदि, बदलाव की सूचना के बाद, उपयोगकर्ता English Attack! पर की सेवाओं का उपयोग चालू रखता है, तो यह माना जाएगा की उपयोगकर्ता इन बदलाव को स्वीकार करता है।
वेबसाइट www.english-attack.com पर एक्सेस के लिए कूकीज़ का स्वीकार्य करना आवश्यक है।
कार्यकारी आंकड़े इकट्ठे करने के लिए, English Attack! को उपयोगकर्ता के नेविगेशन के बारे में कूकीज़ के उपयोग के द्वारा सूचना एकत्र करने की आवश्यकता पड़ सकती है। वेबसाइट पर ग्राहक बनने के लिए इन कूकीज़ की स्वीकारोक्ति अनिवार्य है।
English Attack! सूचना एकत्र करने के अपने अधिकार भी सुरक्षित रखता है जिनका संबंध है:
- उपयोगकर्ता के कंप्यूटर (IP, ISP, हार्डवेर कोन्फ़िगुरेसन, सॉफ्टवेर कोन्फ़िगुरेसन)
- English Attack! पर पेश की गई सेवाएँ
English Attack! इन सूचनाओं का उपयोग किसी भी काम के लिए कर सकता है, जिसमे शामिल है वेबसाइट पर दी जाने वाली सेवाओं के संदर्भ में उपयोगकर्ता का अनुभव बढ़ाना या शर्तों तथा नियमों के अनुपालन के बारे में जानना। किसी भी प्रकार की रोकथाम और प्रतिबंध के सत्यापन के लिए सर्वर में समाहित सभी जानकारी English Attack! के द्वारा प्रयोग में लाई जा सकती है।
English Attack! भुगतान सेवाएँ पेश करती है (“ प्रेमियम पास”)।
ये भुगतान सेवाएँ English Attack! पर एक-बारगी क्रय या फिर ग्राहकी शुल्क पर प्राप्त की जा सकती है।
सेवा-भुगतान की पुष्टि होने पर अनुबंध स्थापित हो जाता है।
मूल्य, अवधि, बिल का प्रकार और प्राप्त सेवाएँ ऑफर विवरण के साथ वेबसाइट के पन्नों पर स्पष्ट की गई है।
सीमित-अवधि अनुबंध क्रय ऑर्डर में दर्शाएँ गए समय सीमा के लिए लागू होते है और समय पूरा होने पर समाप्त हो जाते है। पूर्ण अवधि का भुगतान अनुबंध लागू होने के समय ही करना पड़ता है।
ग्राहकी अनुबंध क्रय ऑर्डर में दर्शाएँ गए समय सीमा के लिए लागू होते है। पूर्ण अवधि का भुगतान अनुबंध लागू होने के समय ही करना पड़ता है। शुरुआती ग्राहकी समय के खत्म होने पर, अनुबंध उसी दर पर और उसी अवधि के लिए अपने आप रिन्यू हो जाता है।
ग्राहकी शुल्क प्रत्येक पुनःस्थापन पर प्रथम दिन को ही देय होगा।
उपयोगकर्ता स्वचालित पुनः स्थापन को किसी भी समय English Attack! के अकाउंट मेनेजमेंट पेज पर जाकर तथा “प्रीमियम पास” में उचित लिंक पर क्लिक करके रोक सकता है, लेकिन चालू अभिदान पूरे होने के 24 घंटे जब तक बचे हो उसके पहले-पहले ही यह किया जा सकता है।
ध्यान रहे की यह कार्यवाही बाकी बची ग्राहकी परिपक्वता अवधि की प्रतिपूर्ति को सक्रिय नहीं करता है। उपयोगकर्ता चालू ग्राहकी अवधि के खत्म होने तक उनके प्रिमियम एकाउंट में एक्सेस कर सकेंगे, और खरीदी गई अवधि के लिए कोई भी रिफ़ंड प्राप्त नहीं होगा।
उपयोगकर्ता बेंक अकाउंट से जुड़े क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा ली जाने वाली सेवा के भुगतान के लिए उत्तरदायी होगा। English Attack! इ-कॉमर्स सेवा के संचालन संबंधी भुगतान कठिनाइयों के लिए जवाबदेह नहीं होगा।
उपयोगकर्ता को प्रथम क्रय के समय दिए गए ईमेल पर बिल भेजे जाते है, और यूझरअकाउंट पर बिल को देखा जा सकता है।
उपभोक्ता अधिकारों से संबन्धित कंज़्यूमर कोड के अनुरूप, खरीदी गई ग्राहकी प्रार्थना करने पर बिना किसी कारण देने की आवश्यकता के, ग्राहकी खरीद करने के 14 दिनों के अंदर बिना किसी दंड के लौटानी होगी. इसके लिए एक पत्र की आवश्यकता रहेगी जिसमें बेंक अकाउंट विवरण दिया हो। पत्र भेजा जाना चाहिए:
English Attack! 75 RUE DE LOURMEL, PARIS 75015।
प्रति यूझर अकाउंट और प्रति बेंक अकाउंट केवल एक रिफ़ंड देय होगा।
सभी दस्तावेज़ और पत्र प्राप्त हो जाने पर, उपयोगकर्ता को 14 दिनों के अंदर English Attack! की वेबसाइट पर किए गए भुगतान का पूरा रिफ़ंड दे दिया जाएगा।
ताकीद के तौर पर, कंज़्यूमर कोड के प्रावधानों के अंतर्गत, उपयोगकर्ता, सेवाओं का उपयोग करने के बाद अपना वापसी अधिकार (चाहे अदा किया और/या मुफ्त) को प्रयोग में नहीं ला सकता है।
सभी शर्तों और नियमों का नियमन फ्रेंच कानूनी प्रावधानों के अनुसार होगा, सिवाय कि अधिक सौहार्दपूर्ण स्थितियाँ आपके देश के कानूनी प्रावधानों में कार्य करती दिखती है। यदि शर्तों और नियमों का कोई भाग राष्ट्रीय कानून के हिसाब से गैरकानूनी, अवैध या अप्रवर्तनीय लगता नजर आता है, तो खास शर्त या शर्ते अस्तित्वहीन घोषित की जाएगी और बाकी शर्ते और नियम पूर्ण रूप से कायम और लागू रहेंगे।
इस लेख में निहित सभी क़ानूनों को मैं स्वीकार करता हूँ।