संचार के नए साधनों के तेजी से होते हुए विकास के संदर्भ में, लोगों की गोपनियता को सुरक्षित रखना पहले से भी अधिक आवश्यक है। तदनुसार, हमारी सेवा के संचालन के लिए एकत्रित की गई लोगों की व्यक्तिगत सूचना की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए हम प्रतिबद्ध है।
हम अपने उपयोगकर्ता से निम्नलिखित डेटा एकत्रित करते है:
- यूझरनेम
- ई-मेल पता
- आखिरी नाम
- प्रथम नाम
- जन्म तारीख
- जाति
- मातृ-भाषा
- निवासी देश का नाम
- प्रोफाइल फोटो
व्यक्तिगत डेटा में वह सभी जानकारी होती है जो उपयोगकर्ता वेबसाइट www.english-attack.com पर पंजीकृत करते समय अपनी इच्छा से देता है, और जो साइट के उपयोग के संदर्भ में एकत्रित की जाती है।
विवरणात्मक शब्द ‘डेटा’ में दोनों ही “पंजीकरण डेटा” और “यूसेझ डेटा” शामिल है, जैसा कि नीचे लिखा है: पंजीकरण डेटा डेटा क्षेत्र की उस सूचना को दर्शाता है जो उपयोगकर्ता अपना English Attack! यूझर एकाउंट बनाते समय भरता है। कुछ डेटा क्षेत्रों का भरना साइट की सभी खूबियों को एक्सेस करने के लिए आवश्यक है। अभी, इसमें शामिल है यूझरनेम, प्रथम और आखिरी नाम, जन्म तारीख, जाति, ई-मेल पता, मातृ भाषा, और देश का नाम जिसका निवासी है।
इनमें से कोई भी सूचना सार्वजनिक नहीं की जाएगी।
उपयोगकर्ता के प्रथम और आखिरी नाम ऐच्छिक है सिवाय कि उपयोगकर्ता साइट का ग्राहक बनता है (प्रीमियम पास का खरीदना)। यह पूर्ण नाम सूचना गुप्त रक्खी जाएगी और English Attack! पर पंजीकरण करते समय उपयोगकर्ता के अलावा अन्य किसी को प्राप्त नहीं होगी। यह सुनिश्चित करने का दायित्व उपयोगकर्ता का हो जाता है कि दी गई जानकारी सही और नवीनतम हो ताकि साइट उपयोगकर्ता की पहचान कर उसके साथ संवाद स्थापित कर सके।
उस अवस्था में की जब यूझर लाइसेन्स एक अध्यापक, स्कूल, ट्रेनिंग एजेंसी, कंपनी, या अन्य संगठन के द्वारा खरीदा जाता है, अध्यापक और संगठन अधिकारी के पास उपयोगकर्ता का नाम, आखिरी नाम, ई-मेल पता (जहाँ यह बताया गया है), असाइनमेंट स्कोर, जांच टेस्ट परिणाम, और साइट के उपयोग के आंकड़ो के लिए पहुँच प्राप्त होगी जहां वह संगठन स्थानीय कायदे-कानून और नियमन के अंतर्गत आता हो।
अन्यथा, साइट पर यूझर अकाउंट बनाने वाले व्यक्तिगत उपयोगकर्ता के लिए यूसेज डेटा स्वचालित रूप से एकत्रित किए जाते है जब उपयोगकर्ता English Attack! पर लोग-इन करता है। यह डेटा यूझर को प्रमाणित नहीं करता है क्योंकि वह अनामी है।
व्यक्तिगत डेटा जो हम एकत्रित करते है वे एक सुरक्षित वातावरण में रक्खे जाते है।
www.english-attack.com वेबसाइट व्यक्तिगत डेटा कई प्रकार से संसाधित करती है ताकि उपयोगकर्ता सेवाओं का पूरी तरह से आनंद उठा सके और हम भी उपयोगकर्ता के अनुभव को लगातार उन्नत कर सके। English Attack! पर इस डेटा का उपयोग:
एकत्रीकरण, रिकॉर्डिंग, प्रोसेसिंग और इन डेटा का उपयोग अनामी रूप से लागू किया जाता है ताकि सेवा के उपयोग के आंकड़े अर्जित किए जा सके और वेबसाइट को लगातार सुधारा जा सके। कोई व्यक्तिगत यूझर प्रोफाइल उत्पन्न नहीं किया जाता है।
पंजीकरण करते समय एकत्रित किए गए डेटा English Attack! के लिए है। उपयोगकर्ता को, हालांकि यह सूचित किया जाता है कि डेटा को कानून, नियामक या फिर न्यायिक अधिकारी या सक्षम ऑफिस के निर्णय के अनुसार प्रकट किया जा सकता है।
यदि, पंजीकरण करते समय, उपयोगकर्ता ने हमारे सहयोगियों से ऑनलाइन व्यावसायिक प्रस्ताव पाना स्वीकार कर लिया है तो उसके पंजीकृत डेटा हमारे सहयोगियों को प्रेषित किए जा सकते है।
उपयोगकर्ता, किसी भी समय, हमे सूचित कर सकता है यदि वह हमारे सहयोगियों से ऑनलाइन व्यावसायिक प्रस्ताव पाना नहीं चाहता है। इसके लिए उसे अपने यूझर एकाउंट की सेटिंग को बदल देना चाहिए।
उपयोगकर्ता यह निवेदन कर सकता है कि इंग्लिश अटैक अपना साप्ताहिक समाचारपत्र और प्रचार हेतु ई-मेल भेजना बंद कर दे। वह यह कार्य ई-मेल जिसके द्वारा यह सब भेजा जाता है पर दिखाए गए एक ओप्ट-आउट बटन का उपयोग करते हुए कर सकता है। यह सब भेजना बंद कराने के लिए, उपयोगकर्ता English Attack! 75 RUE DE PARIS LOURMEL 75015 या फिर हमारे ई-मेल पते: contact@english-attack.com पर एक लिखित निवेदन कर भेजा जा सकता है।
“अधिकार की समाप्ति” लागू होने पर जब किसी कारण से यूझर एकाउंट अयोग्य हो जाता है, तो English Attack! अकाउंट के निष्क्रिय होने की तारीख से 12 महीनों के अंदर उस अकाउंट से जुड़े सारे पंजीकृत डेटा मिटा दिए जाएंगे।
कुल मिलाकर, English Attack! अकाउंट जो 6 महीने या अधिक समय के लिए निष्क्रिय हो उनको जुड़ी हुई पंजीकृत सूचना मिटाकर अयोग्य किया जा सकता है।
गूगल अनालिटिक्स औडियन्स मेझरमेंट टूल द्वारा एकत्रित किए गए डेटा के संचय के संबंध में, हम उपयोगकर्ता को गूगल की प्राइवेसि पॉलिसी के बारे में राय लेने के लिए न्योता देते है।
English Attack! साइट पर जमा की गई जानकारी की गोपनियता की गारंटी देता है। पंजीकृत उपयोगकर्ता के ई-मेल पते और नाम किसी भी समय साइट पर दिखाए नहीं जाते है।
तारीख 6 जनवरी 1978 के फ्रेंच कानून स. 78-17 “Informatique et Libertés” के तहत, English Attack! द्वारा अपनी वेबसाइट पर एकत्रित किए गए व्यक्तिगत आंकड़े CNIL, जो कि फाइल स. 1456011 से पंजीकृत है, को प्रकट किए गए है।
डेटा, फाइल और फ्रीडम से संबन्धित आर्टिकल 39 और तारीख 6 जनवरी 1978 के फ्रेंच कानून स. 78-17, सुधार किया गया 2004 में, कोई व्यक्ति अपने बारे में सूचना प्राप्त और, यदि आवश्यक हो, तो सुधार या मिटा सकता है।
इन अधिकारों के इस्तेमाल के लिए, आप हमारा संपर्क मेल से कर सकते है:
- Entertainment Learning SAS 75, RUE DE LOURMEL - PARIS 75015
- या फिर ई-मेल से संपर्क कर के: contact@english-attack.com
- या फिर www.english-attack.com वेबसाइट पर के "My Account” पेज पर के अपने प्रोफाइल में ऑनलाइन होकर सूचना बदल सकते है।
हालांकि इसके पहले कि हम किसी को व्यक्तिगत डेटा एक्सेस कर उसमें सुधार करने दे, हम सावधानी बरतते हुए संपर्क करने वाले व्यक्ति की पहचान (पहचान पत्र द्वारा) स्थापित करने के अपने अधिकार सुरक्षित रखते है।
English Attack! के एक्सेस के लिए जरूरी यूझरनेम और पासवर्ड को पंजीकृत करते समय उपयोगकर्ता के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क पर कुकी संग्रहीत होना शुरू हो जाता है।
यह कुकी आपको उसकी ‘स्वचालित संपर्क’ खूबी का उपयोग करने देता है, जो आपके कंप्यूटर पर यूझरनेम और पासवर्ड कूट रूप में स्थापित करता है।
इस प्रकार अगली बार साइट सेवाओं के उपयोग के लिए उपयोगकर्ता को नए लोग-ईन की आवश्यकता नहीं रहती है। ये कुकीझ अनामी और समस्त डेटा को अपने में समाहित किए होते है, और किसी भी तरह व्यक्तिगत डेटा एकत्रित करने के लिए बनाए नहीं जाते है।
हमारे एक सहयोगी द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली टेक्नोलोजी से संबन्धित कारणों के कारण, हमारी साइट पर आने से, जहां संभव हो, आंकड़े संबंधी विश्लेषण और साइट दर्शकों के मापन के लिए एक सेसन कुकी का उपयोग हो सकता है।
गूगल अनालिटिक्स सेवा के आर्टिकल 8.1 से संबन्धित नियम और शर्तों के तहत, हम अपने उपयोगकर्ताओं का ध्यान निम्नलिखित कथन की ओर आकर्षित करना चाहते है:
यह वेबसाइट गूगल अनालिटिक्स, गूगल ईंकोर्पोरटेड (“गूगल”) द्वारा दी जाने वाली एक वेब आधारित अनालिटिक्स सेवा का उपयोग करती है। गूगल अनालिटिक्स कूकिझ का उपयोग करती है, जो कि उपयोगकर्ता द्वारा की जाने वाली साइट उपयोग के विश्लेषण के लिए आपके कंप्यूटर पर एक टेक्स्ट फाइल के रूप में रहती है। आपके वेबसाइट उपयोग ( आपके IP पते के साथ) के बारे में कुकी द्वारा पैदा किए गए डेटा गूगल द्वारा अमरीका स्थित सर्वर्स पर प्रेषित और एकत्रित किए जाते है। गूगल इस जानकारी के द्वारा आपके वेबसाइट उपयोग, वेबसाइट गतिविधि से संबन्धित रिपोर्ट्स का संकलन जो कि संपादक को संबोधित होती है, और वेबसाइट गतिविधि से संबन्धित अन्य सेवाएँ तथा इंटरनेट उपयोग के बारे में मूल्यांकन करता है। गूगल इस जानकारी को जहां कानून कि दृष्टि से जरूरी हो तीसरी पार्टी को दे सकता है या जहां इस प्रकार की तीसरी पार्टी गूगल की तरफ से जानकारी संसाधित करती हो जिसमें इस साइट का संपादक शामिल है। गूगल आपके IP पते को अन्य गूगल डेटा के साथ शामिल नहीं करेगा।
आप अपने ब्राउज़र की सेटिंग्स का उचित चयन कर कूकिझ के उपयोग को निष्क्रिय कर सकते है। हालांकि, यह निष्क्रियता इस वेबसाइट की कुछ खूबियों के उपयोग को भी रोक सकती है।
Internet explorer:
http://windows.microsoft.com/fr-FR/windows-vista/Block-or-allow-cookies
Firefox:
https://support.mozilla.org/fr/kb/activer-desactiver-cookies?esab=a&s=cookies&r=0&as=s
Safari:
https://support.apple.com/kb/index?page=search&fac=all&q=cookies%20safari
chromium:
https://support.google.com/chrome/answer/95647?hl=fr
व्यक्तिगत सूचना जो हम एकत्रित करते है वह यूरोपियन यूनियन के अंतर्गत एक सुरक्षित वातावरण में रक्खी जाती है; ये सूचनाओं की पहुँच कंपनी प्रबंधन और साइट बनाने वालों तक ही सीमित है।
लोग जो हमारे लिए काम करते है वह भी आपकी व्यक्तिगत सूचना को गोपनीय रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
आपके द्वारा किए गए कारोबार की गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए हम नवीनतम तकनीकी कौशल को अपनाते हुए एक उच्च प्रकार की गोपिनीयता को कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हालांकि, कोई भी प्रणाली ऐसी नहीं है जो महत्तम सुरक्षा दे सके, जब आप व्यक्तिगत सूचना इंटरनेट पर प्रेषित कर रहे हो तब कुछ जोखिम सर्वदा विद्यमान रहता है।
हम फ्रेंच कानून के प्रति सादर समर्पित है।